मैट्रिक माध्यमिक परीक्षा में शुक्रवार को ठाकुरगंगटी प्रखंड के अलग-अलग परीक्षा केंद्रों पर अंग्रेजी विषय की परीक्षा में कुल 1517 परीक्षार्थियों में 1508 ने परीक्षा दिया और नौ परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. वहीं ठाकुरगंगटी के रामेश्वर ठाकुर जनजातीय महाविद्यालय भातखोरिया में कुल 286 परीक्षार्थी में 284 परीक्षार्थी ने परीक्षा दिया, जहां दो परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. बालिका उच्च विद्यालय भतखोरिया में कुल 220 परीक्षार्थी में 219 परीक्षार्थी ने परीक्षा दिया. 01 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. उच्च विद्यालय (ठाकुरगंगटी) में कुल 202 परीक्षार्थियों में 198 ने परीक्षा दिया, जहां चार परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. मध्य विद्यालय खरखोदिया में 492 परीक्षार्थी में 490 परीक्षार्थी ने परीक्षा दिया, जहां 02 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. इधर प्लस टू उच्च विद्यालय मोरडीहा में 317 में 317 परीक्षार्थी ने कदाचार मुक्त परीक्षा दिया. सभी परीक्षा केंद्रों पर केंद्राधीक्षक, मजिस्ट्रेट के साथ सुरक्षा बल मुस्तैद थे. मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी विजय कुमार मंडल ने सभी परीक्षा केंद्रों पर पहुंच कर परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया.
मैट्रिक के अंग्रेजी व इंटर के इतिहास विषय की परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न
ललमटिया के सिदो-कान्हू शिशु विद्या मंदिर मैं प्रथम पाली में मैट्रिक के अंग्रेजी विषय की परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हो गयी. द्वितीय पाली में इंटर के इतिहास विषय की परीक्षा संपन्न हो गयी. मजिस्ट्रेट आशीष रंजन व केंद्राधीक्षक उमाकांत मिश्रा ने बताया कि मैट्रिक में कुल 221 विद्यार्थी में 220 विद्यार्थी उपस्थित हुए व एक विद्यार्थी अनुपस्थित रहे. इंटर में कुल 252 विद्यार्थियों में 249 उपस्थित हुए, जबकि तीन विद्यार्थी अनुपस्थित रहे. उन्होंने बताया कि परीक्षा शांतिपूर्वक व कदाचार मुक्त संपन्न हुई है. परीक्षा की निगरानी सीसीटीवी कैमरे से की जा रही है. विद्यार्थी को किसी भी तरह की परेशानी नहीं हो, इसका ख्याल रखा जा रहा है. परीक्षा उत्सव का माहौल बनाकर परीक्षा देनी चाहिए.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है