डालसा की ओर से आयोजित नालसा (डॉन) के तहत जन जागरूकता अभियान के दूसरे दिन मंगलवार को गोड्डा सदर प्रखंड के कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय प्लस टू विद्यालय, बंका में बच्चों के बीच पेंटिंग, लेखन, भाषण, क्विज़ और वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले बच्चों को डालसा की ओर से सम्मानित किया जाएगा. कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की शिक्षिकाओं और छात्राओं ने नशा मुक्त समाज बनाने के संकल्प की शपथ ली. इस अवसर पर डालसा के एलएडीसी रीतेश कुमार सिंह और पीएलवी नवीन कुमार ने नालसा डॉन स्कीम की जानकारी दी. एलएडीसी रितेश कुमार सिंह ने कहा कि नशा अपराध की जननी है और इससे परिवार बर्बाद हो रहे हैं. इसे जन-जन तक प्रचारित करना अत्यंत आवश्यक है. उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में विशेषकर युवा वर्ग ड्रग्स की चपेट में आ रहा है, जिससे समाज पर गंभीर प्रभाव पड़ रहा है और इस पर अंकुश लगाना जरूरी है. कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों के माध्यम से समाज में नशा उन्मूलन के संदेश को व्यापक रूप से फैलाना और उन्हें जागरूक करना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

