प्रतिनिधि, पथरगामा पथरगामा प्रखंड में होली पर्व को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. बाजारों में रौनक बढ़ गई है, और पथरगामा चौक पर रंग-बिरंगी होली सामग्री से सजी स्थायी व अस्थायी दुकानें लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रही हैं. रंग-बिरंगे मुखौटे, पिचकारी, अबीर, गुलाल और अन्य होली सामग्री की खरीदारी जोरों पर है. छोटे बच्चे से लेकर युवा तक अपनी पसंद की चीजें खरीदने में जुटे हैं. दुकानों में 10 रुपये से लेकर 575 रुपये तक की पिचकारी उपलब्ध है, वहीं 10 रुपये से 400 रुपये तक के मुखौटे भी बिक रहे हैं. होली के खास विग 40 रुपये से 300 रुपये तक के दाम में मिल रहे हैं. अबीर 10 से 20 रुपये प्रति पैकेट और रंग 20 रुपये प्रति डिब्बा बिक रहा है. इसके अलावा, पारंपरिक चुनरी प्रिंट की पगड़ी और आकर्षक हैट भी लोगों को खूब लुभा रही हैं. खासतौर पर भूत, प्रेत, कंकाल और पिशाच के चेहरे वाले मुखौटे बच्चों और युवाओं के बीच आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं. जैसे-जैसे होली का दिन नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे बाजारों की चहल-पहल बढ़ती जा रही है. रंगों के इस त्यौहार को लेकर हर ओर उमंग और उत्साह का माहौल है, और लोग पूरी मस्ती के साथ इसकी तैयारियों में जुटे हुए हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है