ठाकुरगंगटी प्रखंड के मोरडीहा पंचायत के मोरडीहा गांव में प्रखंड स्तर पर दो दिवसीय फसल सुरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन हुआ. यह कार्यक्रम वित्तीय वर्ष 2025-26 की फसल सुरक्षा योजना के तहत आयोजित किया गया. प्रशिक्षण प्रीतम शर्मा ने दिया. उन्होंने किसानों को फसल सुरक्षा से संबंधित आधुनिक तकनीक, कीटनाशकों के सुरक्षित उपयोग, रोग नियंत्रण के उपाय और उत्पादन बढ़ाने के वैज्ञानिक तरीकों के बारे में जानकारी दी. साथ ही किसानों को समय पर फसल प्रबंधन और पौधा संरक्षण अपनाने के लिए प्रेरित किया गया. कार्यक्रम में उपस्थित किसानों ने प्रशिक्षण को उपयोगी बताया। पौधा संरक्षण कर्मी संजय झा, संदीप देव, कुंदन कुमार और अनुज झा ने किसानों को कृषि एवं बागवानी फसलों के पौधा संरक्षण, रख-रखाव और कीट-रोग से बचाव के विषय में विस्तृत जानकारी प्रदान की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

