महागामा के युवाओं ने नगर पंचायत कार्यपालक अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर नगर के प्रमुख चौक-चौराहों पर अलाव की समुचित व्यवस्था कराने की मांग की है. ज्ञापन देने वालों में रितिक कुमार, अनीस केसरी, हिमांशु दुबे और राजाराम राउत ने बताया कि नगर में शीतलहर का प्रभाव अत्यधिक बढ़ गया है. सुबह और रात के समय ठंड का प्रकोप इतना अधिक है कि राहगीरों, रिक्शा और ऑटो चालकों, चौक-चौराहों पर कार्यरत दुकानदारों तथा असहाय लोगों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. नगर के प्रमुख चौक-चौराहों, बस स्टैंड, अस्पताल के आसपास एवं भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर समुचित अलाव की व्यवस्था न होने के कारण जन-स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है. युवाओं ने जनहित को ध्यान में रखते हुए नगर के सभी प्रमुख चौक-चौराहों पर शीघ्र अलाव की व्यवस्था करने की गुहार लगायी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

