महागामा थाना क्षेत्र के डलावर गांव में रविवार को दो युवक देसी कट्टा लेकर पहुंचे, जिन्हें ग्रामीणों ने मौके पर ही पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. जानकारी के अनुसार, गांव के राजकुमार मडैया की पत्नी की एक एडिट की गयी आपत्तिजनक फोटो को एक युवक ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था. फोटो देखने के बाद आक्रोशित पति ने युवक को फोन कर विरोध जताया. बात बढ़ने पर आरोपी युवक अपने दो साथियों के साथ हथियार लेकर डलावर गांव पहुंच गया. ग्रामीणों की सतर्कता से दो युवकों को पकड़ लिया गया, जबकि एक फरार हो गया। तलाशी लेने पर एक युवक की कमर से देसी कट्टा बरामद हुआ. घटना की सूचना ग्रामीणों ने गम्हरिया पंचायत के मुखिया को दी. मुखिया द्वारा मामले की जानकारी महागामा थाना को दी गयी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपियों को हिरासत में ले लिया. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

