गोड्डा. जिले के पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र के पसय के पास बाइक सवार अनियंत्रित हो जाने से तीन बुरी तरह घायल हो गये . इसमें एक बाइक सवार युवक की मौत हो गयी. मृतक युवक का नाम गुड्डू पंडित उम्र 25 वर्ष है, जो पसई का ही रहनेवाला था. उसके सिर में काफी चोट लगी थी. घटना रविवार की देर शाम की बतायी जाती है. तीनों युवक फुटानी हटिया से अपने घर लौट रहे थे. एक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी थी. हालांकि घटना की सूचना के बाद तुंरत परिजन पहुंचे और घायल को एंबुलेंस के सहारे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. एक युवक को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. दो युवकों का उपचार चल रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है