16.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गोड्डा कॉलेज की संगोष्ठी में विवि के विकास व योगदान पर हुई चर्चा

वाद–विवाद प्रतियोगिता आयोजित की गयी. प्राचार्य प्रो विवेकानंद सिंह ने अध्यक्षता की.

गोड्डा. गोड्डा कॉलेज में एसकेएमयू के स्थापना दिवस पर शिक्षकों व छात्र-छात्राओं ने दिवसीय विचार संगोष्ठी सह वाद–विवाद प्रतियोगिता आयोजित की गयी. प्राचार्य प्रो विवेकानंद सिंह ने अध्यक्षता की. विश्वविद्यालय की स्थापना से अब तक की शैक्षणिक गतिविधियों, उपलब्धियों व प्रगति की समीक्षा की गयी. शिक्षकों और छात्रों से विश्वविद्यालय के विकास के लिए बहुमूल्य सुझाव प्राप्त किये गये. स्थापना दिवस पर आयोजित वाद–विवाद प्रतियोगिता का विषय “शिक्षा के क्षेत्र में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग एवं दुरुपयोग” रखा गया, जिसमें 17 प्रतिभागियों ने भाग लिया. इसमें नौ प्रतिभागियों ने पक्ष में, जबकि आठ प्रतिभागियों ने विपक्ष में विचार प्रस्तुत किया. दोनों पक्षों की दलीलों को छात्र-छात्राओं ने गंभीरता से सुना. पक्ष में बोलने वालों में अभिषेक रक्षित, शिवांगी झा एवं अभिषेक कुमार क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे. विपक्ष में फरहा जरीन, तरन्नुम एवं विक्की ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया. कुल मिलाकर पक्ष एवं विपक्ष को सम्मिलित करते हुए फरहा जरीन को प्रथम, अभिषेक रक्षित को द्वितीय तथा तरन्नुम को तृतीय स्थान मिला. कार्यक्रम का संचालन डॉ. बासुकी नाथ झा ने किया. निर्णायक मंडल में डॉ. साहिन, डॉ. संगीता एवं श्रेया शामिल रहीं. धन्यवाद ज्ञापन डॉ. बलभद्र प्रसाद सिंह ने किया. मौके पर सेवानिवृत्त प्राध्यापक डॉ अश्वनी कुमार झा (वनस्पति विज्ञान विभाग) के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त किया गया. कॉलेज सभागार में आयोजित शोक सभा में महाविद्यालय परिवार के सदस्यों ने दो मिनट का मौन धारण कर दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel