16.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पप्पू अंसारी के परिजनों से मिले एसडीओ, मदद का दिया भरोसा

पथरगामा थाना क्षेत्र के रानीपुर निवासी पप्पू अंसारी की हत्या के मामले को लेकर शनिवार को गोड्डा पुलिस प्रशासन के पदाधिकारी मृतक के रानीपुर स्थित आवास पहुंचे.

पथरगामा. पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र के मटिहानी गांव के पास पथरगामा थाना क्षेत्र के रानीपुर निवासी पप्पू अंसारी की हत्या के मामले को लेकर शनिवार को गोड्डा पुलिस प्रशासन के पदाधिकारी मृतक के रानीपुर स्थित आवास पहुंचे. पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे अधिकारियों में गोड्डा एसडीओ बैद्यनाथ उरांव, एसडीपीओ अशोक प्रियदर्शी, गोड्डा एसी प्रेमलता मुर्मू, पथरगामा बीडीओ सह सीओ नितेश कुमार गौतम तथा मुखिया प्रतिनिधि मनोज मेहरा शामिल थे. अधिकारियों ने मृतक की पत्नी आयशा बेगम, भाई मौसिम अंसारी समेत परिजनों से मुलाकात कर घटना की जानकारी ली. हरसंभव सरकारी सहायता का भरोसा दिया. इस दौरान मृतक की पुत्री का नामांकन कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में कराने तथा एकमात्र पुत्र को इंग्लिश मीडियम स्कूल में पढ़ाने को लेकर भी विचार-विमर्श किया गया. बताया गया कि मृतक के चार पुत्रियां और एक पुत्र हैं, जिनमें दो पुत्रियों की शादी हो चुकी है, जबकि एक पुत्री उर्दू विद्यालय में अध्ययनरत है. पदाधिकारियों ने परिजनों को आश्वस्त किया कि हत्या मामले की पुलिस गहन जांच कर रही है. दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी. उल्लेखनीय है कि 7-8 जनवरी की रात मवेशी चोरी के आरोप में पप्पू अंसारी की पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel