प्रतिनिधि, गोड्डा डालसा की ओर से सदर प्रखंड के निपनियां गांव में शिविर का आयोजन कर गरीब व जरूरतमंद विधवा व दिव्यांगों के बीच कंबलों का वितरण किया गया. कंबल वितरण कार्यक्रम में डालसा के अध्यक्ष सह प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश रमेश कुमार, डालसा सचिव दीपक कुमार, बीडीओ दयानंद जायसवाल, पुलिस उपाधीक्षक जेपीएन चौधरी, नगर थाना प्रभारी दिनेश महली, मुखिया शहजादी खातून, एलएडीसी अजीत कुमार समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे. पीडीजे रमेश कुमार ने कहा कि अभिवंचितों को सुलभ न्याय उपलब्ध कराना ही डालसा का मुख्य उद्देश्य है. कोई भी नागरिक अपने अधिकारों से वंचित न रहे, इसी उद्देश्य से डालसा आपके द्वार तक पहुंची है. उन्होंने बारी-बारी से ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं. समाधान के लिए बीडीओ सहित संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया. ग्रामीणों ने वृद्धावस्था पेंशन की अनियमितता एवं बंद रहने की शिकायत रखी. इस पर उन्हें किसी भी सरकारी योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए पीएलवी के माध्यम से आवेदन जमा कराने की सलाह दी गयी. कार्यक्रम को सफल बनाने में अधिकार मित्रों सहित ग्रामीणों का सहयोग सराहनीय रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

