Kal ka Mausam : मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, 12 और 13 जनवरी को राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों में शीतलहर से लेकर गंभीर शीतलहर चलने की बहुत संभावना है. वहीं 11 से 14 जनवरी के दौरान राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में ठंड का असर रहेगा. इसके अलावा 11 और 12 जनवरी को ओडिशा जबकि 11 जनवरी को उत्तराखंड, झारखंड और उत्तरी आंतरिक कर्नाटक में भी शीतलहर की संभावना मौसम विभाग ने जताई है.
विभाग के अनुसार, 11 से 12 जनवरी के दौरान तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में गरज-चमक के साथ बारिश होने की बहुत संभावना है.
दिल्ली में कड़ाके की ठंड
दिल्ली के कुछ इलाकों में रविवार को शीतलहर की स्थिति बनी रही और कुछ स्थान पर न्यूनतम तापमान 4.1 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहा. आईएमडी ने शीतलहर के लिए ‘येलो’ अलर्ट जारी किया, और कहा कि दिल्ली में न्यूनतम तापमान 4.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो इस मौसम में औसत से 2.6 डिग्री अधिक है. सोमवार को भी शीतलहर की स्थिति बने रहने का पूर्वानुमान है. मौसम विभाग ने रविवार को शीत लहर के लिए ‘येलो’ अलर्ट जारी किया. आज यहां का अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है.
बिहार में शीतलहर का अलर्ट
मौसम विभाग ने बिहार के 31 जिलों में रविवार को शीतलहर और घने कोहरे को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. अगले दो दिनों में तापमान 1 से 2 डिग्री तक और गिरने की संभावना व्यक्त की गई है. सुबह और रात को कुछ इलाकों में घना कोहरा छाया रह सकता है. इससे विजिबिलिटी कम होगी.
यह भी पढ़ें : Heavy Rain And Cold Wave: 11 और 12 जनवरी को भारी बारिश और शीतलहर की चेतावनी, IMD अलर्ट जारी
पंजाब और हरियाणा में कोहरे से परेशानी
पंजाब और हरियाणा के कई हिस्सों में रविवार को भीषण ठंड की स्थिति रही और न्यूनतम तापमान इस मौसम के औसत से नीचे बना रहा. दोनों राज्यों की साझा राजधानी चंडीगढ़ में रात में पांच डिग्री सेल्सियस तापमान रहा. अभी दोनों प्रदेशों के लोगों को ठंड से राहत मिलने के आसार हैं.
राजस्थान में शीतलहर का प्रकोप जारी
राजस्थान के कुछ हिस्सों में रविवार को भीषण शीतलहर की स्थिति देखने को मिली. प्रतापगढ़ में रविवार सुबह तापमान शून्य से दो डिग्री नीचे और बाड़मेर में शून्य से एक डिग्री नीचे दर्ज किया गया. अगले एक सप्ताह तक प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा. प्रदेश के पश्चिमी, उत्तरी और पूर्वी भागों में अगले दो दिन घना कोहरा छाया रह सकता है. इन इलाकों में शीतलहर जैसी स्थिति बनी रह सकती है.

