23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पीडीएस डीलर संघ के अध्यक्ष संतोष एवं सचिव बने शाकिर

जन वितरण दुकानदारों की समस्याओं के समाधान का संकल्प

ललमटिया मिशन चौक के पास जन वितरण प्रणाली (पीडीएस) के दुकानदारों की बैठक आयोजित की गयी, जिसमें सर्वसम्मति से पीडीएस डीलर संघ का गठन किया गया. संघ के गठन का उद्देश्य दुकानदारों की समस्याओं को संगठित रूप से उठाना और समाधान की दिशा में पहल करना है. गठित संघ में अध्यक्ष संतोष हेंब्रम, सचिव शाकीर हुसैन, उपाध्यक्ष सोनालिका मुर्मू, उपसचिव मंजू किस्कू, कोषाध्यक्ष बेटा जी टुडू, उपकोषाध्यक्ष सुशीला हांसदा, संगठन मंत्री गोविंद हेंब्रम, मीडिया प्रभारी विपिन गुप्ता एवं संचालन मंत्री राजेंद्र दास को मनोनीत किया गया. इस अवसर पर नवनियुक्त अध्यक्ष और सचिव ने कहा कि सभी डीलरों की सहमति से यह संघ बनाया गया है, जो भविष्य में डीलरों की समस्याओं को सरकार तक पहुंचाने का काम करेगा. उन्होंने कहा कि राशन वितरण का कार्य कठिन परिश्रम का है, लेकिन इसके बदले में सरकार से उचित मजदूरी या कमीशन नहीं मिलता, जिससे दुकानदारों को आर्थिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. संघ की ओर से सरकार से मांग की गयी कि पीडीएस दुकानदारों को सम्मानजनक कमीशन दिया जाये, ताकि वे बेहतर तरीके से कार्य कर सकें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel