13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रेलवे के सर्वे का प्रभावित ग्रामीणों ने किया विरोध, दिया धरना

झारखंड राज्य किसान सभा के बैनर तले पुराने रूट से लाइन बिछाने का आग्रह

पूर्व से निर्धारित कार्यक्रम के तहत रेलवे द्वारा किये गये सर्वे का विरोध करते हुए रेलवे में जमीन जाने वाले प्रभावित लोगों ने झारखंड राज्य किसान सभा के बैनर तले प्रदर्शन किया. इसकी अगुआई झारखंड राज्य के किसान सभा के जिला सचिव कॉमरेड अशोक साह कर रहे थे. धरना प्रदर्शन से पूर्व मौजूद लोगों ने सिद्धो कान्हू चौक पर सिद्धो कान्हू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नारा लगाते हुए प्रखंड परिसर पहुंचे, जहां कार्यक्रम धरना में तब्दील हो गया. इस धरना के दौरान कुछ लोगों ने सीओ से मिलकर ज्ञापन सौंपा. सीओ के समक्ष अपनी बातों को रखते हुए बताया कि गोड्डा से पीरपैंती तक रेलवे विभाग द्वारा दो बार सर्वे किया गया है. पहली बार हुए सर्वे में एक भी किसानों का घर नहीं उजड़ रहा था. मगर इस बार रेलवे द्वारा जो सर्वे किया गया है, उस सर्वे के अनुसार कई गांवों के लोगों का घर उजड़ रहा है. इसमें ऐसे भी गृह स्वामी है, जिन्होंने दूसरे व्यक्ति की जमीन को खरीदकर घर बनाकर वर्षों से रह रहे हैं. ऐसे में अगर इन लोगों का घर उजड़ जाएगा, तो वह गृह स्वामी खुले आसमान के नीचे रहने को विवश हो जाएंगे. वहीं धरना के दौरान श्री साह ने कहा कि अगर रेलवे विभाग द्वारा पुराने सर्वे के अनुसार रेलवे का पटरी नहीं बिछाने का निर्णय नहीं लिया तो आंदोलन तेज होगा. मौके पर रघुवीर मंडल, प्रभाष कुमार सिन्हा, मो जलील, हदिशा खातून, जानकी देवी, बारीक खान, मंटू सोनी, सद्दाम हुसैन, मंटु शर्मा, राजकिशोर सिन्हा उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel