12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

साइकिल रेस में पांचवीं बार अमर बाउरी बने चैंपियन, उपविजेता व तीसरे स्थान पर भी पुराने प्रतिभागी

गणतंत्र दिवस क्रीडा सप्ताह समारोह. पहले दिन सात किलोमीटर लंबी साइकिल रेस का हुआ आयोजन

गणतंत्र दिवस क्रीडा सप्ताह 2015 का आगाज बुधवार से हो गया है. करीब पांच दशक से आयोजित क्रीडा सप्ताह के पहले दिन साइकिल रेस आयोजित किया गया. सात किमी साइक्लिंग में इस बार के विजेता पप्पू बाउरी, उपविजेता ब्रजेश हेंब्रम एवं तीसरे स्थान पर रंजीत कोड़ा रहे. प्रथम विजेता प्पूल बाइरी ने रिकार्ड कायम रखते हुए सातवें वर्ष भी चैंपियन बनने का गौरव प्राप्त किया है.

डुमरिया चौक से प्लस टू विद्यालय तक आयोजित हुआ साइकिल रेस

साइकिल रेस का आयोजन गोड्डा-भागलपुर मुख्य मार्ग डुमरिया से गोड्डा प्लस टू विद्यालय तक किया गया. करीब सात किमी के साइकिल रेस को एसडीओ सह गणतंत्र दिवस क्रीडा कमेटी के अध्यक्ष वैद्यनाथ उरांव एवं खेल पदाधिकारी प्राण महतो के साथ कोऑर्डिनेटर सह गोला फेंक के राष्ट्रीय स्वर्ण पदक विजेता सह स्वीप जिला आइकॉन पवन कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से किया.साइकिल रेस में शामिल प्रतिभागियों ने अपने जोश का परिचय देते हुए 17 मिनट में सात किमी का सफर तय कर लिया. इस दौरान प्लस टू विद्यालय के निर्धारित पहुंच स्थल पर आकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहां पहले, दूसरे व तीसरे स्थान के विजेता प्रतिभागियों को मेडल, शिल्ड एवं नकद पुरस्कार के तौर पर 2500, 1500 व 1000 की राशि क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान के खिलाड़ी को दिया गया. पदाधिकारियों ने अपने हाथों पुरस्कार देकर सम्मानित किया. साथ ही तीनों खिलाड़ियों को एक-एक साइकिल भी जिला प्रशासन की ओर से भेंट किया गया. इस दौरान विनोद कुमार वेदी, नवल बिहारी झा, पुनीत कुमार सिंह, शक्ति कुमार आदि के नाम शामिल हैं.

दो वर्षों से बदल गया है साइकिल रेस का रूट

बताते चलें कि लगातार 48 वर्षों से साइकिल रेस का आयोजन सात किमी गोड्डा-पोड़ैयाहाट मुख्य मार्ग हरियारी से मेला मैदान गोड्डा के गेट तक किया जाता था. गत वर्ष से फोर लेन सड़क निर्माण की वजह से वर्ष 2024 एवं 25 में रूट को बदल कर गोड्डा-भागलपुर कर दिया गया है. बताते चलें कि पुराने रूट में होने वाले साइकिल रेस के दौरान सुबह के वक्त साइकिल रेस देखने के लिए सड़क के किनारे बड़ी संख्या में लोग खड़े होकर स्वागत करते थे.

आज पांच किमी लंबी मैराथन में दौड़ लगायेंगे महिला व पुरुष

दूसरे दिन के खेल में महिला-पुरुष मैराथन दौड़ शामिल है. यह दौड़ स्थानीय भागलपुर-गोड्डा मुख्य मार्ग गुमा से गोड्डा प्लस टू तक आयोजित है. इस कार्यक्रम का संचालन भी जिला एथलीट सह गोला फेंक के राष्ट्रीय स्वर्ण पदक विजेता पवन कुमार सिंह ही करेंगे. जानकारी देते हुए श्री सिंह ने बताया कि इस खेल में भी बड़ी संख्या में प्रतिभागी शामिल होंगे. खेल का आयोजन सुबह आठ बजे से किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel