15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गोड्डा कॉलेज के बीएड विभाग की मान्यता पुनः बहाल

एनसीटीई अपील सेक्शन से क्लीयरेंस मिलने के बाद मिली मान्यता

गोड्डा कॉलेज, गोड्डा के बीएड विभाग की मान्यता पुनः बहाल कर दी गयी है. एनसीटीई के अपील सेक्शन से क्लीयरेंस मिलने के बाद कॉलेज के शिक्षक और छात्रगण काफी खुश हैं. बताया गया कि मार्च माह में पूर्वोत्तर क्षेत्रीय समिति द्वारा गोड्डा कॉलेज के बीएड विभाग की मान्यता रद्द कर दी गयी थी. इसके विरुद्ध कॉलेज ने मई माह में अपनी विभिन्न कमियां दूर करते हुए अपील सेक्शन में रिपोर्ट प्रेषित की थी. अपील समिति ने तीन ऑनलाइन सुनवाई के बाद शिक्षकों की संख्या, डाक्यूमेंट्स और सहायक प्राध्यापकों को मिलने वाली न्यूनतम पे स्केल की जांच कर पूरी संतुष्टि व्यक्त की. समिति ने क्षेत्रीय समिति को आदेश जारी किया कि वर्तमान दस्तावेजों की पुनः समीक्षा कर नया निर्णय लिया जाये. तब तक मान्यता रद्द आदेश को स्थगित रखा गया है. प्रो. डॉ. बासुकीनाथ झा ने इस निर्णय को जिले के छात्रों के लिए खुशी की बात बताया और कहा कि इस प्रक्रिया में विधायक प्रदीप यादव का सहयोग महत्वपूर्ण रहा. अब क्षेत्रीय समिति का आदेश मात्र औपचारिकता बन गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel