17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बागवानी लगाकर किसान बन सकेंगे आत्मनिर्भर

198 एकड़ भूमि में फलदार व इमारतें पौधा लगाने की तैयारी

पोड़ैयाहाट प्रखंड में मनरेगा योजना के तहत बिरसा ग्रामीण हरित क्रांति योजना के माध्यम से खाली पड़ी जमीन और बंजर भूमि में बागवानी को बढ़ावा देने के लिए प्रखंड प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है. वित्तीय वर्ष 2025-26 में 198 एकड़ जमीन पर फलदार और इमारती पौधे लगाने के लिए प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में गड्ढा खुदाई का कार्य चल रहा है. इस योजना के तहत किसान सरकार की सहायता से बागवानी तैयार कर सकते हैं. प्रखंड विकास पदाधिकारी फुलेश्वर मुर्मू ने प्रत्येक शुक्रवार और मंगलवार को रोजगार सेवक के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया है, ताकि इस वर्ष जो सरकार से लक्ष्य मिला है. उससे भी अधिक पेड़-पौधे लगाये जा सकेंगे और किसानों को संबल बनाया जा सके. पिछले वर्ष का प्रदर्शन लक्ष्य के अनुरूप नहीं वित्तीय वर्ष 24-25 में बागवानी योजना का प्रदर्शन खराब रहा है. क्योंकि बागवानी के बाद किसान पटवन करना छोड़ देते हैं, जिससे वृक्ष सूख जाते हैं और नतीजा यह होता है कि किसान के सपने पर पानी फिर जाता है. इस वर्ष, प्रखंड प्रशासन किसानों को बागवानी के साथ-साथ पटवन के महत्व के बारे में भी जागरूक करने का प्रयास कर रहा है, ताकि वे अपने बागवानी को सफल बना सकें. बागवानी योजना का लाभ एक एकड़ जमीन में ₹449403की राशि से बागवानी योजना लगायी जाएगी, जिसमें ट्रेंच और वृक्ष सरकार की ओर से दी जा रही है. अगर किसान एक एकड़ में पौधे लगा लेते हैं, तो उन्हें सालाना आय भी प्राप्त होगी. इस योजना के तहत, गड्ढा खुदाई और बागवानी के कार्य में स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे. बागवानी से न केवल किसानों को आर्थिक लाभ होगा, बल्कि पर्यावरण संरक्षण में भी योगदान होगा.

क्या कहते हैं बीडीओ

प्रखंड के विभिन्न पंचायत में बिरसा हरित ग्राम क्रांति योजना के तहत बागवानी लगाने को लेकर रोजगार सेवक एवं पंचायत सेवक को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है एवं कार्य मे लापरवाही बरतने वालों पर भी कार्रवाई की जाएगी.

– फुलेश्वर मुर्मू, बीडीओ, पोड़ैयाहाटB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel