गोड्डा. प्रभात खबर आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन सदर प्रखंड के बड़ी कल्याणी पंचायत के रतनपुर राजस्व गांव के बीच मंदिर के पास किया गया. ग्रामीणों ने सिंचाई व पेयजल संकट की परेशानी को पुरजोर तरीके से उठाया. कहा गांव के लोगों के समक्ष जटिल समस्याओं में सिंचाई, जर्जर सड़क, बिजली, नाला, पेयजल के लिए सोलर तथा नदी से कटाव की है. आदि की बातों को रखा गया. कहा कि उनकी समस्या को कोई सुननेवाला नहीं है. गांव के लोग इस बार खेती नहीं कर पायेंगे. कारण कि करीब 50 साल पुराना बीयर लगातार जर्जर हो जाने के बाद ध्वस्त हाेने की हालत में है. धान की फसल को पानी चाहिए. इस बार धान की खेती कर पाना संभव नहीं लगता है. गांव में पेयजल की समस्या आज भी लोगों को परेशान किया है. पांच सोलर जलमीनार में तीन ही कारगर है. मंदिर के पास का सोलर जलमीनार एक साल से खराब है. करीब 40 वर्ष पहले पोल व तार लगा हे. .ग्रामीणों के अनुसार गांव आने जाने का मुख्य मार्ग करीब छह किमी पूरी तरह से जर्जर है. 2017 में सड़क का निर्माण किया गया था. आज चलने योग्य नहीं है. गांव के लोगों को सिंचाई की सुविधा के लिए अपना बोरिंग से काम करना पडता है या फिर पास के ही हरना नदी के पास का बीयर जर्जर से सिंचाई होती थी. मगर अब वो भी खराब है. साथ ही भेंड़िया नदी से निकलने वाला नाला में छिलका भी जर्जर हो जाने की वजह से सिंचाई का पानी बर्बाद हो जाता है. लोगों का कहना है कि दक्षिणी हरना नदी में दो साल पहले दो करोड़ की राशि से बनाया गया शृंखलाबद्ध चेकडैम से पानी तेजी से बह रहा है. डैम का फायदा किसानों को नहीं इतना ही नही नदी के कटाव से भी लोग परेशान है. लोगों ने अपनी समस्या को गिनाते हुए कहा कि अगर प्रभात खबर के माध्यम से प्रशासन उनकी बातों पर ध्यान दे व समाधान कराये तो गांव के लोगों में काफी खुशी होगी. गाइड वाल बन जाने के बाद रुक जायेगा कटावगांव के कई लोगों की जमीन दक्षिण हरना नदी के किनारे बरसात के दिनों में कटाव हो रहा है. बताया कि गांव के आधे दर्जन किसानों की जमीन के कटाव का सबसे बडा कारण चेकडैम के पूरी तरह से पानी को नहीं रोक पाने की वजह से है. जानकारी में प्रमोद मंडल व बिनय मंडल ने कहा कि करीब दो बीघा खेती योग्य जमीन हर साल नदी के कटाव में चला जा रहा है. गांव के लोगों का कहना है कि यहां गाइड वाल की आवश्यकता है. नदी का पानी सीधे किसानों के खेत का कटाव हो जाने के बाद फसल बर्बाद होती है.
गांव की चौहद्दी
बड़ी कल्याणी पंचायत का सबसे बड़ा गांव रतनपुर है. आबादी करीब 2500 की है. गोड्डा शहर से गोड्डा महगामा मुख्य मार्ग से करीब 10 किमी दूर है. यह गांव शहर से उत्तर दिशा में है. इस गांव के उत्तर में भेड़िया व दक्षिण में दक्षिण हराना नदी है. गांव में करीब चार सौ घर है. आबादी करीब 12 हजार की है. गांव में सबसे ज्यादा चपोता जाति के लोग हैं. वैश्य व अन्य जाति के लोग हैं. राजस्व गांव में रतनपुर, कल्याणी राजपुरा, चरकाकोल,धपही, गोरगांवा, पकड़िया शामिल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

