चैती दुर्गा मंदिर परिसर में पूजा के दौरान रविवार को महानवमी के अवसर पर फिर चैन स्नेचिंग की घटना हुई. इस बार कुल तीन महिलाओं के गले से चेन स्नेचिंग की गयी. हालांकि इस बार मंदिर प्रशासन द्वारा सीसीटीवी फुटेज जारी किया गया, लेकिन गिरोह का पता नहीं चल पाया. जानकारी के अनुसार सभी महिलाएं हैं, जो महिला श्रद्धालुओं के बीच जाकर चेन स्नेचिंग कर रही हैं. जब तक पूजा पंडाल में तैनात पुलिस कुछ कर पाती, तब तक महिलाओं के गले से चेन गायब कर लिया गया था. मालूम हो कि चेन स्नेचिंग की घटना दूसरे दिन भी हुई. महाष्टमी को शनिवार के दिन भी सुबह-सुबह मंदिर में पूजा करने गयी महिलाओं के गले से चेन स्नेचिंग की गयी थी. ऐसे में कम से कम दूसरे दिन मंदिर प्रशासन के वोलेंटियर और मंदिर परिसर में तैनात महिला पुलिस कर्मी को कम से कम इन बातों को लेकर गंभीर होना चाहिए था. परंतु मामले में गंभीरता नहीं बरती गयी, जिसका खामियाजा यह हुआ कि दूसरे दिन भी चेन स्नेचिंग की घटना हो गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है