बोआरीजोर प्रखंड के तलवारिया खेल मैदान में तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन हो गया. फाइनल मुकाबले में रकसी स्थान की टीम ने टावर चौक बोरियो को एक गोल से हराकर खिताब पर कब्जा कर लिया. विजेता टीम रकसी स्थान की टीम को 40 हजार एवं उपविजेता टीम टावर चौक बोरियो को 30 हजार रुपया देकर संयुक्त रूप से झामुमो नेता सीमोन मालतो, मुखिया प्रतिनिधि सोनाराम मड़ैया एवं पहाड़िया समाज के सरदार देवानंद मालतो ने दिया. इस दौरान अतिथि ने कहा कि जबरा पहाड़िया के जन्म दिवस के अवसर पर फुटबॉल प्रतियोगिता आदिम जनजाति युवा क्लब द्वारा किया गया. प्रतियोगिता में 16 टीमों के खिलाड़ियों ने भाग लिया. आदिम जनजाति के युवाओं द्वारा खेल का आयोजन करना सराहनीय कार्य है. पहाड़िया समाज के युवा भी खेल के प्रति काफी रुचि दिखा रहे है. सभी खिलाड़ी अनुशासन के साथ फुटबॉल को खेले है. इसके लिए सभी खिलाड़ी बधाई के पात्र है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है