बोआरीजोर प्रखंड के दलदली गोपालपुर पंचायत के बागझोपा, गौरंटिया एवं दलदली गांव में बुधवार को 30 गरीब, दिव्यांग और असहाय ग्रामीणों के बीच कंबल का वितरण किया गया. यह कार्य पंचायत समिति सदस्य अशोक टुडू के द्वारा संपन्न कराया गया. इस अवसर पर समिति सदस्य अशोक टुडू ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि ठंड से बचना सभी के लिए आवश्यक है. उन्होंने लोगों से अपील किया कि अत्यधिक ठंड को देखते हुए बेवजह घर से बाहर न निकलें और बुजुर्गों एवं बच्चों पर विशेष ध्यान दें. उन्होंने यह भी कहा कि क्षेत्र में अत्यधिक कनकनी वाली ठंड पड़ रही है, इसलिए गर्म कपड़ों का इस्तेमाल करना आवश्यक है. कंबल प्राप्त कर ग्रामीणों ने खुशी जाहिर की और उनके चेहरों पर मुस्कान देखी गयी. इस पहल से स्थानीय लोगों को सर्दियों में राहत मिलने की उम्मीद बढ़ गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

