महागामा प्रखंड के सीनपुर पंचायत भवन में मुखिया धमेंद्र कुमार की पहल पर दसवीं कक्षा के छात्र-छात्राओं के लिए निशुल्क डाउट साल्व क्लास की शुरुआत की गयी. मुखिया ने बताया कि इस शैक्षणिक पहल का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना है, ताकि वे बोर्ड परीक्षा की बेहतर तैयारी कर सकें और अपने भविष्य को सशक्त बना सकें. यह क्लास विशेष रूप से उन छात्र-छात्राओं के लिए लाभकारी है, जो आर्थिक रूप से कमजोर परिवार से हैं और महंगे कोचिंग संस्थानों में पढ़ाई करने में असमर्थ हैं. मुखिया ने कहा कि पंचायत स्तर पर इस तरह की शैक्षणिक व्यवस्था से बच्चों का आत्मविश्वास बढ़ेगा और वे पढ़ाई के प्रति अधिक जागरूक होंगे. वर्तमान में इस डाउट साल्व क्लास में लगभग बीस छात्र-छात्राएं अध्ययन कर रहे हैं, जिनमें लड़के और लड़कियां दोनों शामिल हैं. इस पहल का उद्घाटन बीडीओ सोनाराम हांसदा ने किया. उद्घाटन के दौरान बीडीओ ने छात्राओं को संबोधित करते हुए बाल विवाह से होने वाले गंभीर नुकसान के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि बाल विवाह न केवल शिक्षा प्रभावित करता है, बल्कि स्वास्थ्य और मानसिक विकास पर भी नकारात्मक असर डालता है. बीडीओ ने छात्राओं से अपील किया कि वे अपने अधिकारों को समझें, शिक्षा को प्राथमिकता दें और बाल विवाह जैसी कुरीतियों से बचें. इस दौरान शिक्षकों और पंचायत प्रतिनिधियों ने भी अपने विचार रखे और इस पहल की सराहना की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

