कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय परिसर में ज्योति कलश रथ यात्रा के तहत व्यक्तित्व विकास कन्या कौशल शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में गायत्री परिवार के जिला संयोजक भवेंद्र कुमार ने बालिकाओं को आत्मविश्वास, एकाग्रता, संस्कार और सामाजिक जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से प्रशिक्षित किया. जिला संयोजक ने छात्राओं को बताया कि ध्यान और प्राणायाम का अभ्यास मानसिक कोशिकाओं को सक्रिय करता है. उन्होंने गायत्री महामंत्र के जाप और उगते सूर्य की ओर मुख करके सूर्य ध्यान करने की सलाह दी, जो पढ़ाई में एकाग्रता बढ़ाने में सहायक होता है. उन्होंने छात्राओं से नियमित साधना अपनाने का आग्रह किया ताकि वे शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रहकर बेहतर परिणाम प्राप्त कर सकें.
आदर्श दिनचर्या और पोषण पर दी गयी जानकारी
शिविर में छात्राओं को स्वस्थ जीवन के लिए संतुलित आहार और आदर्श दिनचर्या के महत्व के बारे में जागरूक किया गया. कहा गया कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन का वास होता है, इसलिए पोषणयुक्त भोजन अनिवार्य है. कार्यक्रम में आपसी सद्भाव और सर्वधर्म समभाव के साथ-साथ नशा मुक्त समाज के निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए छात्राओं को प्रेरित किया गया. शिविर में छात्राओं के बीच सूर्य ध्यान के लिए गायत्री चालीसा और देव स्थापना पुस्तक वितरित की गयी. इस दौरान कृष्ण मुरारी प्रसाद, डॉ. अभिषेक सानू, मदन भगत सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

