सोमवार को थाना परिसर में बीडीओ फुलेश्वर मुर्मू की अध्यक्षता में दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में अंचलाधिकारी अमित टुडू के साथ क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधि, बुद्धिजीवी एवं सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे. बैठक में अधिकारियों ने दुर्गा पूजा समिति के सदस्यों को निर्देश दिया कि वे पूजा के दौरान सरकार द्वारा जारी सभी नियमों का पूर्णतः पालन सुनिश्चित करें. बीडीओ एवं सीओ ने सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी नजर रखने और व्हाट्सएप ग्रुप को एडमिन मोड में रखने का भी निर्देश दिया. थाना प्रभारी विनय यादव ने ध्वनि प्रदूषण के नियमों का सख्ती से पालन कराने पर जोर दिया. वहीं, उप प्रमुख सुमन भगत ने सभी से बिजली की उचित व्यवस्था करने और शांतिपूर्ण तरीके से दुर्गा पूजा मनाने की अपील की. इस दौरान थाना प्रभारी विनय यादव, अरुण शाह, दिलीप यादव, रामलाल सिंह, पुरण सेन, अमित शाह, संतोष भगत एवं मुखिया दरोथी सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

