पोड़ैयाहाट के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शालिनी द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक डॉ रमेश पर लगाए गए गंभीर आरोप को लेकर बुधवार को तीन सदस्यीय टीम द्वारा जांच की गई. टीम में पथरगामा के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मोहन पासवान, सदर प्रखंड की प्रभारी डॉ निर्मला बेसरा और प्रबंधक रविरंजन शामिल थे, जिन्होंने पोडैयाहाट पहुंचकर दोपहर के बाद जांच की. तीन सदस्यीय जांच टीम के गठन की जानकारी दिनांक 16 मई को पथरगामा के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ पासवान ने डॉ शालिनी के साथ-साथ पोडैयाहाट के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शिवशंकर आचार्य को दी थी. इसमें उल्लेख किया गया था कि टीम का गठन मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी के निर्देश पर किया गया है. डॉ शालिनी द्वारा लगाए गए गंभीर आरोपों की जांच के उपरांत रिपोर्ट गोड्डा के वरीय पदाधिकारी को सौंपी जाएगी. उल्लेखनीय है कि जांच दल में शामिल डॉ पासवान के विरुद्ध भी पथरगामा के स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा आरोप लगाए गये थे, जिसे लेकर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी की ओर से इस जांच टीम का गठन किया गया था. टीम में पोड़ैयाहाट के चिकित्सक और मामले के आरोपी डॉ रमेश को भी शामिल किया गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है