25 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

छूटे राशनकार्डधारियों की इ-केवाइसी तीन दिनों में पूरा करें: बीडीओ

जिले में पीडीएस दुकान के संचालक कार्डधारियों का कर रहे हैं ई-केवाईसी

छूटे हुए राशनकार्डधारियों का ई-केवाईसी किया जाएगा. इसको लेकर सोमवार को गोड्डा बीडीओ दयानंद जायसवाल द्वारा प्रखंड के सभी डीलरों की एक बैठक बुलाई गई थी, जिसमें छूटे हुए राशनकार्डधारियों का ई-केवाईसी किए जाने का निर्देश दिया गया. आए हुए पीडीएस दुकानदारों को समझाया गया कि हर हाल में राशनकार्डधारियों का ई-केवाईसी किया जाए, अन्यथा वैसे कार्डधारी अनाज आदि से वंचित हो जाएंगे. डीलरों को अभियान चलाकर तीन दिन के अंदर छूटे हुए कार्डधारियों का ई-केवाईसी किए जाने को कहा गया है, अन्यथा कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई है. मालूम हो कि बीते एक साल से जिले में पीडीएस दुकान के संचालक कार्डधारियों का ई-केवाईसी कर रहे हैं, फिर भी तय लक्ष्य के अनुरूप सफलता नहीं मिल पाई है. जिला प्रशासन से मिले निर्देश के बाद बीडीओ द्वारा प्रखंड के डीलरों की एक बैठक इस बाबत बुलाकर स्पष्ट रूप से समझा दिया गया. साथ ही बता दिया गया कि हर हाल में तय लक्ष्य को पूरा करें. बताया गया कि तीन दिनों के अंदर शत प्रतिशत लक्ष्य हासिल करना है. हालांकि कई ऐसे डीलर हैं जिन्होंने 75 से 80 प्रतिशत तक का लक्ष्य पूरा कर लिया है. डीलरों को शत-प्रतिशत लक्ष्य पूरा करने को कहा गया है. जानकारी के अनुसार गोड्डा प्रखंड में कुल राशन कार्डधारियों की संख्या 46,254 है, जिसमें परिवार के सदस्यों की संख्या 2,03,042 है. इनमें से 1,51,507 सदस्यों का अब तक ई-केवाईसी किया जा चुका है, जबकि 51,535 परिवार के सदस्यों का ई-केवाईसी अभी पूरा नहीं हुआ है. ऐसे में शत-प्रतिशत लक्ष्य पूरा करने का निर्देश दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel