10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोड्डा पूर्वी की सड़क बचाने के लिए गोलबंद हुए ग्रामीण

बड़े वाहनों का घंटों रोका परिचालन

गोड्डा पूर्वी के गोड्डा कसबा गांव के ग्रामीणों ने रोड बचाने की मांग को लेकर एकजुटता दिखायी है. शुक्रवार को ग्रामीणों ने गोड्डा-कसबा मार्ग को जाम कर दिया गया. इससे गोड्डा-कसबा मार्ग होकर जाने वाले भारी वाहनों का परिचालन अवरूद्ध हो गया. दर्जनों हाइवा को ग्रामीणों ने रोक दिया. ग्रामीण इस बात की मांग कर रहे थे कि उक्त मार्ग पीडब्ल्यूडी विभाग से निर्मित है. रोड के भार सहने की क्षमता वर्तमान में वाहनों के परिचालन की क्षमता से काफी कम है. ऐसे में नवनिर्मित रोड कुछ ही दिनों में धाराशायी हो जाएगा. इस मांग को लेकर ही गोड्डा कसबा के सैकड़ों लोगों ने भारी वाहनों का परिचालन घंटों रोक दिया. ग्रामीण डीटीओ को बुलाने की मांग कर रहे थे. ग्रामीणो का कहना था कि डीटीओ द्वारा आश्वासन देने पर ही जाम हटाया जाएगा. हालांकि बाद में पुलिस आदि के पहुंचने पर जाम को हटाया जा सका. विरेध करने वालों में जिला परिषद क्षेत्र के प्रतिनिधि राहुल कुमार, आलोक मंडल सहित पंचायत प्रतिनिधि जयकांत भारती, सुनील मरांडी सहित सैकड़ों युवा थे.

वीर कुंवर सिंह चौक से चांदनी चौक तक बनी है यह सड़क

मालूम हो कि इस सड़क को वीर कुंवर सिंह चौक से चांदनी चौक तक बनाया गया है. सड़क को हाल में बनाया गया है. लेकिन नो इंट्री समेत अन्य कई समस्याओं से बचने के लिए सुंदरपहाड़ी की ओर से तथा गोड्डा-पीरपैंती मार्ग से हर दिन कई हाइवा आदि का परिचालन होता है. इससे सड़क कई जगह टूट भी गया है. एक जगह तो पुलिया के पास सड़क धंस गयी है, जिसमें हाल के दिनों में एक ट्रैक्टर फंस गया था, जिसको ऐन-केन तरीके से निकाला गया था. आक्रोशित लोगों ने केवल बड़े वाहनों के परिचालन पर रोक लगाने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें