9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पूर्व के मारपीट का बदला लेने की नीयत की थी हत्या, हत्यारोपी गिरफ्तार

हत्याकांड के नौवें दिन देवदांड़ पुलिस ने हत्याकांड का किया खुलासा

देवदांड़ में घटित हत्याकांड का खुलासा पुलिस ने कर लिया है. पुलिस ने इस हत्याकांड में शामिल एक हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार हत्यारोपी का नाम प्रधान सोरेन है. पुलिस ने हत्याकांड के नौवें दिन हत्यारोपी प्रधान सोरेन का गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. हत्याकांड की गुत्थी का खुलासा करते हुए डीएसपी हेडक्वार्टर जे पी एन चौधरी ने बताया कि तीन जून की देर रात देवदांड़ थाना क्षेत्र के हथियाथापर गांव में चबूतरे पर लेटे गांव के बाबूलाल मुर्मू की कुल्हाडी से मारकर हत्या कर दी गयी थी. इसमें बाबूलाल मुर्मू पहले बुरी तरह घायल हो गया था, जिसे इलाज के लिए परिजनों द्वारा दुमका सदर अस्पताल ले जाया गया था. इलाज के दौरान युवक की मौत हो गयी थी. पुलिस ने दुमका से आये फर्द बयान के बाद देवदांड़ थाना में कांड संख्या 23/2025 के तहत हत्या का मामला दर्ज किया गया था, जिसके बाद वहां की पुलिस हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने में रेस हो गयी. पुलिस को इस मामले में सफलता भी हाथ लगी. पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर गांव के प्रधान सोरेन पिता पटवारी सोरेन को इस हत्याकांड में पकड़ लिया. इसके बाद जेल भेज दिया गया. डीएसपी ने बताया कि हत्यारोपी पूर्व के एक मामले में मारपीट का बदला लिया था. कहा कि बीते तीन-चार माह पहले बाबूलाल मुर्मू से किसी बात को लेकर बहस के बाद मारपीट की घटना हो गयी थी. इसका बदला लेने के लिए हत्यारोपी ने ठान लिया. हत्याकांड के दिन हत्यारोपी ने पहले शराब का सेवन किया और कुल्हाडी से मृतक को मौत के घाट उतार दिया. घटना को अंजाम देने के बाद हत्यारोपी ने कुल्हाडी का बेंत जला दिया और कुल्हाडी के लोहे के भाग को फेंक दिया. हत्यारोही की निशानदेही पर पुलिस ने बरामद कर लिया गया. छापेमारी दल में थानेदार राहुल कुमार, रौशन कुमार दुबे आदि उपस्थित थे. वहीं प्रेस वार्ता के दौरान इंस्पेक्टर मधुसुदन मोदक, दिनेश महली आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel