गोड्डा नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 21 स्थित कर्पूरी नगर मोहल्ले में बिजली की लटकी हुई तारें लोगों के लिए मुसीबत का कारण बन गयी हैं. बिजली के तार जमीन से महज पांच फीट की ऊंचाई पर झूल रहे हैं, जिससे दुर्घटना की आशंका बनी हुई है. स्थानीय निवासी वीरेंद्र ठाकुर, अरुण सिंह, बृजेश झा, चंद्रशेखर प्रसाद, ताराचंद्र सिंह, राजीव कुमार आदि ने बताया कि तारें इतनी नीचे हैं कि वाहन मोहल्ले में प्रवेश नहीं कर पा रहे हैं. कई घरों के सामने से तार गुजरने के कारण लोगों का निकलना भी जोखिम भरा हो गया है. निवर्तमान पार्षद वेद प्रकाश ठाकुर ने बताया कि इस समस्या को लेकर बिजली विभाग को लिखित सूचना दी गयी है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गयी. उन्होंने चेतावनी दिया कि यदि जल्द तारें ऊंची नहीं की गयीं, तो विभागीय कार्यालय में धरना दिया जाएगा. स्थानीय लोग जल्द समाधान की मांग कर रहे हैं, ताकि बड़ी दुर्घटना होने से पहले ही राहत मिल सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

