13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रजौन कला में मिट्टी के ऊपर पीसीसी सड़क की ढलाई से ग्रामीणों में असंतोष

मटेरियल की गुणवत्ता में भी बरती जा रही कोताही

पथरगामा प्रखंड के लतौना पंचायत अंतर्गत रजौन कला गांव में किये जा रहे पीसीसी सड़क की ढलाई पर ग्रामीणों ने असंतोष जताया है. ग्रामीणों का कहना है कि पुराने पीसीसी सड़क के ऊपर मिट्टी की मोटी परत बैठ चुकी है, जिसे संवेदक द्वारा बिना हटाये नया पीसीसी सड़क ढाला जा रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि विभागीय जेइ भी इस मामले में चुप्पी साधे हुए हैं. ग्रामीणों का कहना है कि संवेदक द्वारा कार्यस्थल पर शिलापट्ट भी नहीं लगाया गया है. ग्रामीण संजय कुमार मांझी, विक्की मंडल, वासुदेव मांझी, जनार्दन मंडल, मिथलेश मांझी, किरण देवी, शांति देवी आदि ने बताया कि संवेदक एवं विभागीय जेइ की कार्यशैली से ग्रामीणों में असंतोष है. कहा कि विभागीय जेइ को इस मामले की जानकारी कई बार दी गयी, लेकिन सड़क से मिट्टी नहीं हटाया जा रहा है. ग्रामीणों का यह भी कहना है कि पीसीसी सड़क की ढलाई में मटेरियल की गुणवत्ता में भी कोताही बरती जा रही है. बताया कि ग्रामीण जब कार्यस्थल पर मौजूद मुंशी को मिट्टी हटाकर पीसीसी सड़क की ढलाई करने की बात कहते हैं, तो मुंशी द्वारा कहा जाता है कि जो निर्देश प्राप्त है उसके अनुसार कार्य किया जा रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि आरइओ विभाग से सड़क का निर्माण कराया जा रहा है, जिसकी प्राक्कलित राशि तकरीबन एक करोड़ 36 लाख के आसपास है. ग्रामीणों ने विभाग से पुराने सड़क की मिट्टी हटाकर पीसीसी सड़क की ढलाई कराये जाने की मांग की है. इस संबंध में विभागीय एग्जीक्यूटिव ऐतवारी मंडल का कहना है कि कार्यस्थल पर जांच की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel