21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महागामा नगर पंचायत क्षेत्र में पसरा है कूड़े का ढेर

विभिन्न वार्डों में फेंके गए कचरा में आवारा पशु निवाला ढूंढने के चक्कर

महागामा. नगर पंचायत की लापरवाही की वजह से दीपावली पर्व पर भी विभिन्न वार्डों में साफ-सफाई नदारद है. कूड़ा कचरा उठाव नहीं होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. लोगों ने कहा कि नगर पंचायत को लोगों की सुविधा से कोई मतलब नहीं रह गया है. मुख्य सड़क किनारे भी नियमित सफाई नहीं हो रहा है. दीपावली पर भी नगर पंचायत साफ-सफाई को लेकर गंभीर नहीं है. हर वार्ड में कचरा पड़ा हुआ है. सड़े कचरे के बगल से राहगीरों को नाक बंद कर वहां से आगे निकलना मजबूरी बन गयी है. वहीं विभिन्न वार्डों में फेंके गए कचरा में आवारा पशु निवाला ढूंढने के चक्कर में कचरा को सड़क पर फैला रहे है. नगर पंचायत क्षेत्र के महागामा बाजार, पछियारी टोला, महागामा कैचुआ मुख्य सड़क किनारे, टीचर्स कॉलोनी सहित विभिन्न जगहों पर सड़क किनारे कूड़ा कचरा पड़ा हुआ है. विभिन्न वार्डों में डस्टबिन के बाहर सड़क पर भी कचरा फैला हुआ है, जिससे लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. दीपावली को लेकर घरों की साफ-सफाई के बाद फेंका गया. कचरा मोहल्ले में जगह-जगह पड़ा हुआ है. स्थानीय शुभेन्द्र शेखर, हीरा लाल पंडित, अभिनव कुमार ने कहा कि सामान्य दिनों में मुख्य सड़क के किनारे सफाई को लेकर खानापूर्ति किया जाता है. लेकिन दीपावली पर्व पर भी मोहल्ले में कूड़ा-कचरा का उठाव नही होने से लोगों में आक्रोश व्याप्त है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें