पोड़ैयाहाट पंचायत के सभा भवन में सोमवार को मर्सी हॉस्पिटल के द्वारा एक दिवसीय नि:शुल्क मेडिकल कैम्प का भव्य आयोजन किया गया. इस स्वास्थ्य शिविर में सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया और विभिन्न बीमारियों की जांच एवं उपचार का लाभ उठाया. शिविर में मुख्य रूप से आंख, दांत, मलेरिया, महिलाओं व शिशुओं से संबंधित रोगों की जांच की गयी. चिकित्सा टीम में फादर जॉर्ज जोसेफ, डॉ. अभिषेक कुमार, डॉ. अइवीन, डॉ. सलोनी, एचआर सोनाली सबस्टिन सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे. मुखिया अनुपम भगत ने शिविर के प्रचार-प्रसार से लेकर आयोजन तक सक्रिय भूमिका निभायी. उन्होंने और समाजसेवी श्यामानंद वत्स ने मर्सी हॉस्पिटल से अनुरोध किया कि साल में कम से कम दो बार इस प्रकार के शिविर का आयोजन किया जाये ताकि ग्रामीणों को प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएं समय पर मिल सकें. उन्होंने यह भी कहा कि पूर्व सूचना मिलने पर शिविर में नाश्ता-पानी एवं आवश्यक दवाओं की व्यवस्था स्थानीय स्तर पर की जाएगी. ग्रामीणों ने इस पहल की सराहना करते हुए इसे जनहित में एक महत्वपूर्ण कदम बताया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

