एसडीपीओ चंद्रशेखर आजाद की अध्यक्षता में अनुमंडल कार्यालय में मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया. गोष्ठी में अनुमंडल क्षेत्र के सभी थानों के थाना प्रभारी और पुलिस निरीक्षक मौजूद रहे. बैठक के दौरान एसडीपीओ ने क्षेत्र में बढ़ती आपराधिक घटनाओं पर नियंत्रण के लिए कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को नियमित और प्रभावी गश्ती तेज करने का निर्देश दिया, ताकि आमजन में सुरक्षा की भावना बनी रहे. एसडीपीओ ने कहा कि पुलिस को आमजनों से बेहतर समन्वय स्थापित करते हुए विश्वास के साथ कार्य करना चाहिए, जिससे सूचनाएं समय पर मिल सकें और अपराध पर नियंत्रण पायी जा सके. एसडीपीओ ने बिहार-झारखंड सीमावर्ती क्षेत्रों में विशेष चौकसी बरतने, सीमा पर असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर नजर रखते हुए थानों को सतर्क रहने और खुफिया सूचना तंत्र को मजबूत करने का निर्देश दिया.
बिना कागजात और संदिग्ध वाहनों पर रखें विशेष निगरानी
इसके अतिरिक्त, क्षेत्र में चल रहे वाहन चेकिंग अभियान को और सघन करने के निर्देश दिया गया. बिना कागजात और संदिग्ध वाहनों पर विशेष निगरानी रखते हुए आवश्यक कानूनी कार्रवाई करने को कहा गया. उन्होंने स्पष्ट किया कि गश्ती के दौरान पुलिस का व्यवहार संयमित और संवेदनशील हो, ताकि जनता का भरोसा पुलिस पर और मजबूत हो.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है