बसंतराय प्रखंड के सनौर गांव में आराध्या फाउंडेशन के बैनर तले शैक्षणिक सहायता सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि के तौर पर श्रम नियोजन मंत्री सह गोड्डा विधायक संजय प्रसाद यादव उपस्थित हुए. श्री यादव ने इससे पहले सनौर गांव में गोड्डा के प्रथम विधायक पंडित बुद्धिनाथ झा कैरव के स्मारक पर माल्यार्पण किया. शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया. मंत्री श्री प्रसाद यादव संस्था को संस्थापक धीरज ठाकुर ने बुके व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया. बसंतराय क्षेत्र में रहने वाले जिले के मेधावी छात्रों को फाउंडेशन की ओर से सम्मानित किया गया. संबोधन में मंत्री संजय प्रसाद यादव ने कहा कि क्षेत्र में फाउंडेशन द्वारा शिक्षा को आगे बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है. अभिभावकों से आग्रह किया कि अपने बच्चों को शिक्षित बनायें, तभी समाज में सकारात्मक परिवर्तन संभव है. धीरज ठाकुर ने फाउंडेशन के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए लोगों के बीच बातें रखी. कार्यक्रम में फाउंडेशन की तरफ से स्कूली बच्चों के बीच शिक्षण सामग्री का वितरण किया गया. कार्यक्रम में प्रमुख अंजर अहमद, जिप सदस्य मो एहतेशामुल हक, अरसद वहाब, मो आलमगीर आलम, मो सुल्तान अहमद ने भी अपने-अपने विचारों को रखा. मौके पर उप प्रमुख बजरंगी यादव, महफूज ,आलम आलमगीर, अजय ठाकुर, अनिल मिश्र, मांगन यादव, संजय झा, डब्लू मिश्र, नटवर मिश्र, प्रदीप साह आदि मौजूद थे,
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

