टीए डीए का भुगतान करने सहित चार सूत्री मांगों को लेकर एमपीडब्ल्यू जिला अध्यक्ष मुकेश कुमार ने राज्य मलेरिया कार्यक्रम पदाधिकारी डॉक्टर वीरेंद्र कुमार सिंह को ज्ञापन सौंपा. इस संबंध में जिला अध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि साहिबगंज के मंडरो प्रखंड पीएससी में मिलकर अपने विभिन्न मांगों को रखा गया है. बताया कि इससे पहले कई बार मांगों को लेकर गोड्डा सिविल सर्जन अनंत कुमार झा को मौखिक एवं लिखित मांग पत्र दी गयी है. एक बार सभी एमपीडब्ल्यू मिलकर गोड्डा सिविल सर्जन कार्यालय का घेराव भी किया गया था. उस घेराव में सीएस द्वारा लिखित आश्वासन दिया गया था. इसके बावजूद भी मांगों को पूरा नहीं किया गया है, जिसके कारण जिलेभर के एमपीडब्ल्यू कर्मियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मौके पर राज्य मलेरिया पदाधिकारी से मामले को लेकर पहल करने की मांग की गयी है. मांग पत्र सौंपने के दौरान एमपीडब्ल्यू जिला अध्यक्ष मुकेश कुमार, जिला अध्यक्ष साहिबगंज, गेनालाल मंडल, जिला उपाध्यक्ष गोड्डा मोहम्मद जमालुद्दीन एवं प्रखंड अध्यक्ष ठाकुरगंगटी अजय कुमार मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

