पथरगामा प्रखंड अंतर्गत माल निस्तारा पंचायत के खैरबन्नी बालू टोला स्थित कस्तूरबा विद्यालय के समीप निर्मित चार गुणा तीन मीटर का कलवर्ट नाला अधूरी योजना के कारण ग्रामीणों के लिए मुसीबत बनता जा रहा है. नाले के दोनों किनारों पर मिट्टी भराई और समतलीकरण नहीं होने से दुर्घटना की आशंका लगातार बनी हुई है. जानकारी के अनुसार, जिला परिषद पंचायती राज विभाग द्वारा 15वें वित्त आयोग के अनुदान मद से उक्त कलवर्ट का निर्माण कराया गया, जिसका उद्घाटन 12 जुलाई 2025 को हुआ था. हालांकि निर्माण स्थल पर लगाए गए शिलापट्ट में प्राक्कलित राशि का उल्लेख नहीं किया गया है. स्थानीय लोगों ने बताया कि निर्माण के कुछ ही दिन बाद एप्रोच पथ का एक हिस्सा धंस गया था, जिसे बाद में अस्थायी रूप से मरम्मत किया गया. अब भी मरम्मत की सीमेंट पट्टी साफ दिखायी देती है. स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि नाले के दोनों किनारों पर उचित ढंग से मिट्टी नहीं भरी गयी है, जिससे गहरा ढलान बन गया है. विशेष रूप से रात के समय दोपहिया वाहन चालकों को काफी सतर्कता बरतनी पड़ती है, क्योंकि थोड़ी सी चूक से वाहन सड़क से फिसल सकते हैं. वर्षा के दौरान बारिश का पानी सड़क पर भर जाता है, जिससे पीसीसी सड़क को भी क्षति पहुंच रही है. ग्रामीणों की मांग है कि जल्द से जल्द मिट्टी की भराई और समतलीकरण करायी जाये, ताकि दुर्घटनाओं को रोका जा सके और आवाजाही सुरक्षित हो सके. स्थानीय प्रशासन से अपेक्षा की जा रही है कि निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देते हुए अधूरे कार्यों को शीघ्र पूरा कराया जाये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

