हनवारा थाना क्षेत्र अंतर्गत कोयला गांव में आगामी काली पूजा को लेकर काली पूजा समिति की बैठक का आयोजन किया गया. समिति के अध्यक्ष अश्विनी सिंह की अध्यक्षता में हुई. इस बैठक में पूजा की तैयारियों, सुरक्षा व्यवस्था, स्वच्छता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों को लेकर विस्तृत रूप से चर्चा की गयी. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि इस वर्ष का पूजा आयोजन भव्य और शांतिपूर्ण रूप में संपन्न किया जाएगा. पूजा पंडाल को आकर्षक रोशनी और साज-सज्जा से सजाया जाएगा, जिससे श्रद्धालुओं को विशेष आध्यात्मिक अनुभूति मिल सके. साथ ही, स्थानीय कलाकारों द्वारा भक्ति संगीत एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से कार्यक्रम में चार चांद लगाये जाएंगे. भीड़ नियंत्रण एवं शांति व्यवस्था के लिए स्वयंसेवकों की एक टीम गठित करने का निर्णय भी बैठक में लिया गया, जो पूरे आयोजन के दौरान व्यवस्था को संभालेगी. बैठक में प्रकाश यादव, शिवा शर्मा, विनय यादव, मिथलेश यादव, संतोष शर्मा, संजय शर्मा, राजेंद्र यादव, राकेश बिहारी शर्मा, विनय शर्मा, विकास यादव, प्रियेश शर्मा सहित कई अन्य सदस्य उपस्थित थे. सभी ने अपने सुझाव रखते हुए सामूहिक सहयोग से काली पूजा को सफल बनाने का संकल्प लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

