झामुमो जिला कार्यालय में सदर प्रखंड कमेटी की एक आवश्यक बैठक प्रखंड अध्यक्ष युसूफ अंसारी की अध्यक्षता में संपन्न हुई. इस बैठक में जिला सचिव एवं पर्यवेक्षक बासुदेव सोरेन भी उपस्थित थे. बैठक में सभी पंचायत अध्यक्षों एवं सचिवों को निर्देश दिया गया कि वे आगामी सप्ताह के अंदर बीएलए से संबंधित सूची प्रखंड अध्यक्ष को जमा करें. श्री सोरेन ने अपने संबोधन में कहा कि बीएलए का चयन पार्टी स्तर पर सभी बूथों पर किया जाना है और यह सूची समय पर भेजना अनिवार्य है, ताकि इसे चुनाव आयोग तक पहुंचाया जा सके. बैठक में प्रखंड के कई वरिष्ठ पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे, जिनमें बालमुकुंद महतो, शिवम दुबे, संतलाल मरांडी, परमानंद साह, संजीव मरांडी, बासुदेव मंडल, सोम मरांडी, हीरा साह, अयोध्या रविदास, जियारुद्दीन अंसारी, आमोद कुमार, लंबोदर महतो, दिनेश रजक, संजीव मंडल, इदरीश, जैम्स, रघुनंदन, विजय किस्कू, श्रवण बास्की, अमर कुमार मंडल, मदन मंडल आदि शामिल थे. बैठक में सभी ने एकजुट होकर आगामी चुनाव कार्य को सफल बनाने का संकल्प लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

