11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारी बारिश से ढह गयी झमारिया चेकडैम का तटबंध, खेतों में पहुंचा पानी

Jharkhand news, Godda news : गोड्डा और उसके आसपास के क्षेत्रों में लगातार पानी के बहाव के कारण प्रखंड के चपरी पंचायत अंतर्गत झमारिया नदी में निर्माणधीन चेकडैम का 25 फीट गाडवॉल धराशायी हो गया है. बियर के क्षतिग्रस्त होने की वजह से पानी लगातार खेतों की ओर जा रहा है. इस संबंध में लघु सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता सुदामा प्रसाद ने कहा कि बियर निर्माण का कार्य जारी है. बारिश के बाद चेकडैम के क्षतिग्रस्त गाडवॉल की भी मरम्मत की जायेगी.

Jharkhand news, Godda news : गोड्डा : गोड्डा और उसके आसपास के क्षेत्रों में लगातार पानी के बहाव के कारण प्रखंड के चपरी पंचायत अंतर्गत झमारिया नदी में निर्माणधीन चेकडैम का 25 फीट गाडवॉल धराशायी हो गया है. बियर के क्षतिग्रस्त होने की वजह से पानी लगातार खेतों की ओर जा रहा है. इस संबंध में लघु सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता सुदामा प्रसाद ने कहा कि बियर निर्माण का कार्य जारी है. बारिश के बाद चेकडैम के क्षतिग्रस्त गाडवॉल की भी मरम्मत की जायेगी.

क्या है मामला

बताया गया कि लगातार बारिश के कारण साहेबगंज एवं गोड्डा जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में पड़ने वाला भोरा बराज में पानी का लेवल देख कर दो दिन पूर्व फाटक खोल दिया गया था. बराज के पानी के साथ झमारिया नदी और पास की छोटी- बड़ी नदियों का पानी भी झमरिया बियर के ऊपर करीब 5 फीट बहने की वजह से देर रात पानी के दबाव में झमारिया बीयर के गाडवॉल को 2 से 3 स्थानों में 25 फीट तोड़कर पानी बाहर निकल गया.

Also Read: IRCTC/Indian Railways : धनबाद से पटना व बनारस जानेवाले यात्रियों के लिए खुशखबरी, पटरियों पर जल्द दौड़ेंगी ट्रेनें, पढ़िए लेटेस्ट अपडेट
करीब 2 करोड़ की राशि से बन रहा है चेकडैम

सिचाई विभाग से करीब 2 करोड़ की राशि से बन रहे झमारिया बियर को दिव्या कंस्ट्रक्शन कंपनी बना रही है. काम लगातार जारी है. जिसमें करीब 70 से 80 लाख रुपये की निकासी कर 12 फाटक के साथ गाडवॉल आदि का निर्माण किया गया है. इस बियर से करीब 100 से 200 से अधिक हेक्टेयर में सिंचाई की सुविधा किसानों को उपलब्ध कराने की योजना है.

बियर निर्माण का कार्य जारी : सहायक अभियंता

लघु सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता (Assistant Engineer) सुदामा प्रसाद का कहना है कि भोरा बराज से पानी खोलने के बाद बियर में पानी आ गया. साथ ही आसपास की नदियों में बाढ़ आने की वजह से बियर के ऊपर करीब 4 से 5 फीट पानी का बहाव को देखते हुए मंगलवार को बियर का दो फाटक खोलने के लिए इंजीनियर पहुंचे थ. आसपास के ग्रामीण एवं काफी संख्या में मछुआरों ने फाटक खोलने से मना कर दिया था. बियर निर्माण का काम अभी जारी है. बारिश के बाद क्षतिग्रस्त हिस्से को ठीक कराया जायेगा.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें