गोड्डा सदर प्रखंड के गांव कन्हवारा में नाग मंदिर में नाग देवता की पूजा अराधना 22 जून से आरंभ हो जाएगी. पूजा को लेकर समिति की ओर से मंदिर प्रांगण में बैठक का आयोजन किया गया. आयोजित बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि पूजा 22 जून से शुरू होकर 15 दिनों तक चलेगी. 7 जुलाई, सोमवार को अंतिम पूजा के साथ इसका समापन होगा. बताया गया कि 6 जुलाई को खीर भोग का आयोजन किया जाएगा, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं के शामिल होने की उम्मीद है. वहीं सात जुलाई को डलिया चढ़ाने की रस्म, ब्राह्मण भोजन तथा मंदिर परिसर में मेला का आयोजन कर पूजा का समापन किया जाएगा. बैठक में प्रदीप कुमार सिंह, ग्राम प्रधान घनश्याम मांझी, पूर्व मुखिया परमानंद साह, जय नारायण मांझी, मुखिया प्रतिनिधि गुड्डू राउत, उपमुखिया अशोक कापरी, वार्ड सदस्य तपेश साह, पंकज कुमार साह, विनोद कुमार माल, चुन्नीलाल सिंह समेत कई ग्रामीण मौजूद थे. मालूम हो कि कन्हवारा नाग मंदिर में धूमधाम से पूजा होती है. हजारों की संख्या में श्रद्धालु नाग देवता को दूध, मिठाई सहित अन्य भोग का सामान चढ़ाने आते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

