सोमवार को पोड़ैयाहाट पुलिस ने चोरी की गई मोटरसाइकिल के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक की पहचान घनश्यामपुर गांव निवासी उपेंद्र मंडल के पुत्र संदीप कुमार के रूप में हुई है. थाना प्रभारी विनय कुमार ने बताया कि आरोपी को सफेद रंग की अपाचे मोटरसाइकिल (संख्या जेएच17 एसी 4889) के साथ सुगाबथान से पकड़ा गया है. प्रारंभिक जांच में पता चला है कि मोटरसाइकिल बिहार के भागलपुर से चोरी की गयी थी. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और उसकी निशानदेही पर छापेमारी अभियान भी चलाया जा रहा है. थाना प्रभारी ने बताया कि मामले में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है और पूरे नेटवर्क की जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

