26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

हरिदेवी रेफरल अस्पताल में फाइलेरिया रोधी किट का वितरण

सही समय पर इलाज किया जाये तो इससे बचाव संभव

Audio Book

ऑडियो सुनें

ठाकुरगंगटी प्रखंड के हरिदेवी रेफरल अस्पताल में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर सुभाष चंद्र शर्मा की उपस्थिति में फाइलेरिया रोधी किट का वितरण किया गया. चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि क्षेत्र में यह बीमारी भयावह रूप ले रही है. लोग हाथी पांव का शिकार होते जा रहे हैं. इसके कारण ऐसे बीमारी से लोग अपनेआप को सुरक्षित महसूस नहीं कर पाते हैं. बताया कि चलने-फिरने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. धीरे-धीरे पैर में सूजन होकर घाव का विकराल रूप ले लेता है. उन्होंने बताया कि क्यूलेक्स जैसी प्रजाति का मच्छर जो एक-दूसरे को डसने से यह बीमारी उत्पन्न होती है. अगर इसका सही समय पर इलाज किया जाये तो इससे बचाव संभव है. क्षेत्र में ऐसे बीमारी से ग्रसित लोगों के बीच टप, साबुन, महलम, डिटॉल, पाउडर, मग आदि का वितरण किया गया. वितरण के बाद सभी को आवश्यक सलाह दी गयी कि इसका उपयोग समय पर किया जाना हैस ताकि राहत मिल सके. इसके अलावा उन्होंने कहा कि स्वच्छता का भी ख्याल रखने की जरूरत है. अपने घरों के आसपास साफ-सफाई बनाये रखें. एक-दूसरे को भी प्रेरित करें. मौके पर प्रधान सहायक विनय कुमार सिन्हा, एमपीडब्ल्यू मोहम्मद जमालुद्दीन, अजय कुमार, शिवराम टुडू, रतन कुमार, राजीव कुमार महतो, मिस्टर धर्मराज के अलावे अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel