बोआरीजोर प्रखंड के श्रीपुर बाजार गांव में शारदीय नवरात्रि के पावन अवसर पर भक्तिभाव से परिपूर्ण वातावरण में 151 महिलाओं और कन्याओं द्वारा भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गयी. शोभायात्रा की शुरुआत गांव के तालाब से हुई, जहां वैदिक मंत्रोच्चार के बीच सभी कलशों में पवित्र जल भरा गया. कलश यात्रा गांव के प्रमुख मार्गों से होती हुई दुर्गा मंदिर परिसर पहुंची, जहां सभी कलशों को विधिपूर्वक स्थापित किया गया. इस दौरान पूरे मार्ग में श्रद्धालुओं द्वारा जय माता दी के जयकारों से माहौल भक्तिमय बना रहा. श्रद्धा और उत्साह के साथ निकाली गयी यह शोभायात्रा पूर्णतः शांतिपूर्ण रही. कलश स्थापना के उपरांत दुर्गा मंदिर परिसर में मां दुर्गा के प्रथम स्वरूप शैलपुत्री की पूजा-अर्चना वैदिक रीति से की गयी. पंडित ने बताया कि मां शैलपुत्री का पूजन विशेष फलदायी होता है और इससे भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं. पूजा समिति के अध्यक्ष नंदू गुप्ता ने जानकारी दी कि नवरात्रि पूजा की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं और कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु गांव के सभी लोग सहयोग कर रहे हैं. शांतिपूर्ण वातावरण में पूजा सम्पन्न कराने के लिए सुरक्षा और व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

