गोड्डा-पोड़ैयाहाट एनएच-133 पर भीषण हादसा प्रतिनिधि, गोड्डा गोड्डा-पोड़ैयाहाट राष्ट्रीय राजमार्ग 133 पर भटौंधा के पास बुधवार सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया. खाली पिकअप और बालू लदे हाइवा की जोरदार टक्कर में पिकअप के परखच्चे उड़ गए. इस हादसे में पिकअप चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना में घायल चालक की पहचान मो. दानिश के रूप में हुई है, जबकि खलासी मो. राजा भी घायल है. दोनों धनबाद जिले के निवासी बताए जा रहे हैं. जानकारी के अनुसार, पिकअप चालक सुबह गोड्डा से सामान अनलोड कर धनबाद की ओर लौट रहा था, जबकि बालू से लदा हाइवा पोड़ैयाहाट की ओर जा रहा था. इसी दौरान दोनों वाहनों की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, जबरदस्त टक्कर की तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग घरों से बाहर निकल आए और मौके पर पहुंचे. स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद पिकअप में फंसे चालक और खलासी को बाहर निकाला और उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा. वहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर कर दिया गया. हादसे में हाइवा भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उस पर लदा बालू सड़क पर बिखर गया. हालांकि, हाइवा चालक को कोई चोट नहीं आई और वह मौके से फरार हो गया. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटाने की प्रक्रिया शुरू की. पिकअप की हालत इतनी खराब थी कि उसे तत्काल ले जाना संभव नहीं था, इसलिए पुलिस ने मौके पर ही उसे छोड़ दिया. इस हादसे ने इलाके में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है