बोआरीजोर प्रखंड संसाधन केंद्र में शिक्षक संघ की ओर से विदाई सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. सेवानिवृत बीइइओ बहा शांति मरांडी को प्रखंड प्रमुख जशनिता हेंब्रम ने माला पहनाकर विदाई दी गयी. इस अवसर पर प्रमुख ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षित होकर देश को संवारते हैं. बच्चों को शिक्षित करने का कार्य शिक्षक का होता है. नौकरी में एक दिन सेवानिवृत सभी को होना है, जो भी व्यक्ति अपने कार्यकाल के दौरान अच्छे कार्य करते हैं, उनकी याद हमेशा विभाग में होती रहती है. सेवानिवृत बीइइओ ने अपने कार्यकाल में स्कूल को संवारने एवं सुधारने में अच्छा कार्य किया है. शिक्षक को हमेशा स्कूल में उपस्थित होकर बच्चों को शिक्षित करने के लिए प्रेरित किया है. शिक्षक संघ के नेता जयकांत यादव ने कहा कि बच्चों को निखारने का कार्य शिक्षक करते हैं. बिना गुरु के ज्ञान किसी को नहीं मिलता है. सेवानिवृत्त बीइइओ ने प्रखंड के सभी शिक्षक से मधुर व्यवहार बनाकर कार्य किया शिक्षक के सुख-दुख में हमेशा साथ दिया. मौके पर बीपीओ रमेश कुमार बीआरपी राजेश कुमार, रसकिन किस्कू, ईश्वर हेब्रम, मिहिर मंडल, विनोद गुप्ता, शिवा नारायण सोरेन, तनु मोदी, रतनलाल हेंब्रम, रायमंड मुर्मू आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है