बोआरीजोर थाना अंतर्गत एक गांव की नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ व दुष्कर्म के प्रयास करने वाले अभियुक्त अकबर अंसारी गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया और अभियुक्त के सहयोगी नाबालिग लड़के को बाल सुधार केंद्र भेजा गया. इस संबंध में थाना प्रभारी ध्रुव कुमार ने बताया कि लड़की के परिजन द्वारा थाना में आवेदन देकर गांव के ही युवक के ऊपर छेड़खानी एवं दुष्कर्म के प्रयास का आरोप लगाया है. आवेदन में बताया है कि 24 अप्रैल को गांव में जलसा का आयोजन था. इस दौरान गांव के ही दोनों लड़का नाबालिग लड़की को जबरदस्ती मोटरसाइकिल में उठाकर सुनसान जगह पर ले गया. लेकिन लड़की के चिल्लाने पर ग्रामीणों ने दोनों लड़के को पकड़ कर गांव लाया. ग्रामीणों की तत्परता से लड़की को सुरक्षित बचाया गया. इस संबंध में थाना प्रभारी ने बताया कि कांड संख्या 19/25 के तहत मामला दर्ज कर दोनों लड़का पर विधि सम्मत करवाई करते हुए न्यायिक हिरासत एवं बाल सुधार केंद्र भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

