8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अंडर-19 बालक एवं बालिका वर्ग में 2 हाई स्कूल हनवारा की टीम बनी विजेता बनी

कबड्डी में दमखम दिखाया हनवारा के छात्रों ने, प्रखंड स्तर पर रचा जीत का इतिहास

हनवारा स्थित 2 हाई स्कूल के छात्र-छात्राओं ने प्रखंड स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए विजयी होने का गौरव प्राप्त किया. अंडर-19 कैटेगरी में बालक और बालिका दोनों वर्गों में टीमों ने दमदार खेल दिखाया, जिससे स्कूल और क्षेत्र का मान बढ़ा. बालक वर्ग अंडर-19 में गौरव कुमार, सुमित कुमार, आलोक, फुरकान, रवि और यासीन की टीम ने प्रतियोगिता में बेहतरीन तालमेल और रणनीति के दम पर विरोधियों को कड़ी टक्कर देते हुए विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया. वहीं बालिका वर्ग अंडर-19 में मजहबी खातून, लक्ष्मी, रेशमी, प्रियंका, नासरीन और सहारा ने जबरदस्त खेल कौशल का परिचय दिया और जय नारायण प्लस टू उच्च विद्यालय महागामा को हराकर विजयी बनीं. प्रतियोगिता के सफल आयोजन और छात्रों की उपलब्धि पर स्कूल परिसर में हर्ष का माहौल देखा गया. खेल शिक्षक संतोष कुमार शर्मा और असलम आजाद ने सभी खिलाड़ियों के उत्साह, मेहनत और टीम भावना की सराहना की. प्रधानाध्यापक शम्स परवेज ने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए जिला स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन की शुभकामनाएं दीं. अब ये विजेता टीमें प्रखंड का प्रतिनिधित्व करते हुए जिला स्तरीय प्रतियोगिता में उतरेंगी, जहां उन्हें और अधिक चुनौतीपूर्ण मुकाबलों का सामना करना होगा. इस आयोजन से न केवल छात्रों में खेलों के प्रति उत्साह बढ़ा है, बल्कि क्षेत्र की खेल प्रतिभाओं को भी नयी उड़ान मिली है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel