एकता महिला विकास मंच के तत्वाधान में स्थानीय सूरज मंडल महाविद्यालय परिसर में वार्षिक महाधिवेशन का आयोजन किया गया. प्रखंड क्षेत्र के 31 पंचायत के स्वयं सहायता समूह की महिलाएं उपस्थित थीं. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एसडीओ बैधनाथ उरांव, विशिष्ट अतिथि जिला परिषद सदस्य राघवेंद्र सिंह, विधायक प्रतिनिधि पोड़ैयाहाट अजय शर्मा ने संयुक्त रूप दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की. महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा स्वागत नृत्य, आजीविका से संबंधित नाटक, घरेलू हिंसा पर नाटक शराब ना पीना पर नाटक शिक्षा से आधारित गीत संथाली गीत आदि की प्रस्तुति किया. बताया गया कि आज क्षेत्र में महिलाओं के साथ जो उत्पीड़न हो रहा है, बर्दाश्त नहीं किया जाना चाहिए. महिला किसी से कम नहीं है. एकता विकास मंच द्वारा क्षेत्र में किये गये कार्यों के बारे में विस्तृत रिपोर्ट पेश किया. इस दौरान पुस्तक का विमोचन भी किया गया. एसडीओ श्री उरांव ने कहा कि निश्चित रूप से महिलाएं आगे बढ़ रही हैं. महिलाओं की भागीदारी समाज में बढ़ी है. महिलाओं में शिक्षा आज आवश्यक है. शिक्षा के बिना हर चीज अधूरा है. बच्चों को शिक्षा में जोर देने के प्रति लोगों को प्रेरित पर बल दिया. कहा कि निश्चित रूप से महिला मंडल द्वारा विकास के कई कार्य में सरकार को सहयोग किये जाने की बात सराहनीय है. जिला परिषद सदस्य श्री सिंह ने कहा केंद्र सरकार ने महिलाओं के सम्मान में कई योजनाएं लायी, जिसमें उज्ज्वला योजना महिलाओं को पीएम मोदी ने सम्मान दिया है. इस दौरान जेएसएलपीएस के बीपीएम आशीष रंजन, एकता विकास मंच की राम दुलारी देवी, किरण देवी, अनीता देवी, रंभा देवी, विनीता देवी, पुरुषोत्तम कुमार सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है