Akshaye Khanna Drishyam 3: धुरंधर की कामयाबी के बाद अक्षय खन्ना एक बार फिर लाइमलाइट में हैं और उनके अगले कदम को लेकर बातें हो रही हैं. इसी बीच खबर यह भी उड़ी कि उन्होंने दृश्यम 3 छोड़ दी है. बस फिर क्या था, फैंस के बीच हलचल मच गई कि अब इस हिट थ्रिलर का आगे क्या होगा. अब इस पूरे मामले पर खुद डायरेक्टर अभिषेक पाठक ने चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने साफ कहा कि फिल्म तो बनेगी, लेकिन बदली हुई स्क्रिप्ट के साथ. साथ ही उन्होंने ये भी क्लियर कर दिया कि अक्षय खन्ना की जगह जयदीप अहलावत नहीं आ रहे हैं. मतलब ये कि किसी को रिप्लेस नहीं किया जा रहा, बल्कि कहानी में एक नया किरदार जोड़ा जा रहा है.
दृश्यम 3 में भी बरकरार रहेगा सस्पेंस
अजय देवगन के रिएक्शन पर बात करते हुए अभिषेक ने बताया कि अजय ने सारा फैसला उन्हीं पर छोड़ दिया है. उनके मुताबिक ये मामला डायरेक्टर, अक्षय और प्रोडक्शन के बीच का है, इसलिए अंदर की बातें बाहर लाने की जरूरत नहीं है. दृश्यम 3 में पहले जैसी सस्पेंस और टेंशन बरकरार रहेगी, लेकिन कहानी को थोड़ा अलग अंदाज में आगे बढ़ाया जाएगा. अगर जयदीप अहलावत फिल्म से जुड़ते हैं, तो वह कहानी में नया ट्विस्ट लाएंगे, न कि अक्षय के पुराने किरदार की जगह लेंगे.
दृश्यम 2 में अक्षय के किरदार से लोग प्रभावित
दृश्यम 2 में अक्षय खन्ना का रोल काफी दमदार था, इसलिए उनके हटने की खबर से लोग परेशान हो गए थे. लेकिन अब साफ है कि ये बदलाव किसी झगड़े की वजह से नहीं, बल्कि कहानी की जरूरत के हिसाब से किया जा रहा है. हाल ही में रिलीज हुई अक्षय खन्ना की फिल्म धुरंधर ने कमाल कर दिया है. फिल्म में अक्षय ने रहमान डकैत का किरदार निभाया है. उनके साथ रणवीर सिंह भी हैं, जो भारतीय जासूस के रोल में दिखाई देते हैं.
यह भी पढ़ें: Ranveer Singh Spotted: धुरंधर की सफलता के बीच न्यूयॉर्क में स्पॉट हुए रणवीर, फैंस के साथ तस्वीर वायरल

