सिदो-कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित इंटर कॉलेज वॉलीबॉल टूर्नामेंट का समापन समारोह गोड्डा कॉलेज के मैदान में हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ. मुख्य अतिथि के रूप में डीसी अंजली यादव ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और उन्हें शुभकामनाएं दीं. टूर्नामेंट के पुरुष वर्ग में गोड्डा कॉलेज की टीम ने दुमका के सेंट जेवियर्स कॉलेज को रोमांचक मुकाबले में 26-24, 25-20, 25-20 से हराकर खिताब अपने नाम किया. वहीं महिला वर्ग में महिला कॉलेज गोड्डा की टीम ने गोड्डा कॉलेज की महिला टीम को सीधे सेटों में 25-8, 25-8 से हराकर जीत दर्ज की. समापन समारोह में विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार राजीव रंजन शर्मा, खेल अधिकारी सुजीत कुमार सोरेन एवं कॉलेज डेवलपमेंट कमिटी के कोऑर्डिनेटर डॉ. अब्दुल सत्तार ने विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया. इस अवसर पर गोड्डा कॉलेज के प्राचार्य डॉ. विवेकानंद सिंह, शिक्षकगण एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने प्रतियोगिता को सफल बनाने में सक्रिय भूमिका निभायी.
डीसी ने गोड्डा कॉलेज का किया निरीक्षण, छात्रावासों और शिक्षण व्यवस्था में सुधार के दिये निर्देश
डीसी अंजली यादव ने बुधवार को गोड्डा कॉलेज का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कल्याण विभाग द्वारा संचालित ओबीसी, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति छात्रावासों का भी भ्रमण किया. डीसी ने छात्रावास में रह रहे विद्यार्थियों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं और खानपान, भवन की स्थिति, रूम, किचन एवं लैब आदि का निरीक्षण किया. डीसी ने कॉलेज प्रबंधन को आवश्यक सुधार के निर्देश दिये. जर्जर भवनों की मरम्मत को प्राथमिकता देने की बात कही. छात्रों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि इच्छुक छात्र-छात्राएं प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए जिला प्रशासन द्वारा संचालित निःशुल्क कोचिंग में भाग लेकर अपना भविष्य संवार सकते हैं. उन्होंने कॉलेज की लाइब्रेरी का भी निरीक्षण किया और पठन-पाठन की सामग्री में सुधार का आश्वासन दिया. डीसी ने विद्यार्थियों को अपनी क्षमता के अनुरूप लक्ष्य निर्धारण कर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

