ePaper

एनजी प्लस टू उच्च विद्यालय पथरगामा के प्रधानाध्यापक आशुतोष पांडेय सम्मानित

7 Dec, 2025 10:38 pm
विज्ञापन
एनजी प्लस टू उच्च विद्यालय पथरगामा के प्रधानाध्यापक आशुतोष पांडेय सम्मानित

गोड्डा डीइओ मिथिला टुडू ने उत्कृष्ट कार्य और नेतृत्व के लिए किया सम्मानित

विज्ञापन

एनजी प्लस टू उच्च विद्यालय पथरगामा के प्रधानाध्यापक आशुतोष पांडेय को उनके उत्कृष्ट कार्य, अनुकरणीय नेतृत्व और शैक्षणिक सुधारों के लिए डीइओ मिथिला टुडू द्वारा सम्मानित किया गया. यह सम्मान गोड्डा में आयोजित समारोह के दौरान प्रदान किया गया. समारोह के दौरान डीइओ मिथिला टुडू ने कहा कि आशुतोष पांडेय जैसे कर्मयोगियों की बदौलत ही शिक्षा व्यवस्था मजबूत होती है. उन्होंने कहा कि विद्यालय में अनुशासन, स्वच्छता, बेहतर परिणाम और छात्रों के समग्र विकास पर दिया गया ध्यान अन्य विद्यालयों के लिए प्रेरणा है. सम्मान प्राप्ति के बाद श्री पांडेय ने इसे पूरे विद्यालय परिवार के सामूहिक प्रयास का परिणाम बताया और कहा कि भविष्य में भी वे शिक्षा की गुणवत्ता को और बेहतर बनाने के लिए पूरी निष्ठा से कार्य करते रहेंगे. डीइओ द्वारा प्रदान किया गया यह सम्मान विद्यालय में शैक्षणिक गुणवत्ता सुधार, बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने, अनुशासन बनाये रखने, नवाचारपूर्ण शिक्षण पद्धतियों तथा नवोदय प्रवेश परीक्षा और जैक बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट केंद्र अधीक्षण कार्य के लिए दिया गया है. विद्यालय के छात्र खेलो झारखंड प्रतियोगिता, विज्ञान प्रदर्शनी, आइसीटी सेमिनार सहित कई सहशैक्षणिक गतिविधियों में प्रखंड और जिला स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर क्षेत्र का नाम रोशन कर चुके हैं. सम्मान मिलने पर विद्यालय परिवार में हर्ष का माहौल है। प्रधानाध्यापक को देवानंद, नचिकेता, मुकेश, संजीव, अखिलेश, अंबिका, अमित, राकेश, गौरांग, अनुरंजन, सुनीला, खुशबू, मीनाक्षी, शर्मीली, राखी सहित अन्य शिक्षक और कर्मियों ने बधाई दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

विज्ञापन
SANJEET KUMAR

लेखक के बारे में

By SANJEET KUMAR

SANJEET KUMAR is a contributor at Prabhat Khabar.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें